सितारगंज – ऊधम सिंह नगर – जनपद के सितारगंज स्थित मेन चौराहे पर पूर्व विधायक नारायण पाल द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस दौरान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल एवं जैकेट वितरित किए गए, जिससे वे स्वयं को सर्दी से सुरक्षित रख सकें।
कपड़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि मानवता के नाते जरूरतमंदों की मदद करना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब वर्ग को सबसे अधिक परेशानी होती है, ऐसे में यदि कोई उन्हें गर्म कपड़े देकर राहत पहुंचा सकता है तो यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने पूर्व विधायक नारायण पाल का आभार जताया। इस मौके पर उपस्थित करमजीत सिंह उर्फ कर्म भाई ने कहा कि नारायण पाल भले ही वर्तमान में विधायक न हों, लेकिन वे हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों का सहारा बनते हैं। “जहां बुलाया, वहीं आया” उनका नारा सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उनके कार्यों में भी दिखाई देता है।

कार्यक्रम में मनप्रीत सिंह महार, करमजीत सिंह, शमशेर सिंह, बचन सिंह, गुरमेल सिंह, नरेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह, आशु हैदर, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, आकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदना की एक मिसाल बनकर सामने आया।

