उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

बंड मेले में सीएम धामी का बड़ा संदेश स्थानीय उत्पादों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच….

ख़बर शेयर करें -

चमोली – बंड विकास मेले के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर मेले की गरिमा बढ़ाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंड मेला केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था, कृषि, कारीगरी और हस्तशिल्प को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे मेलों के माध्यम से किसानों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन का बेहतर मंच मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में सनसनी: पार्किंग शुल्क पर बहस, मैनेजर की कुचलकर हत्या….

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों, लोकसंस्कृति और मांगल गीतों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में मेलों और सरकारी कार्यक्रमों में दिए जाने वाले स्मृति चिन्ह केवल स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद ही होंगे, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान के विस्तार की भी घोषणा की, जिससे भविष्य में बड़े सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के आयोजन में सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि आगामी नंदा राजजात यात्रा को दिव्य और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि यह ऐतिहासिक यात्रा विश्व स्तर पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोक परंपराओं के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान दिलाने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन और लंगर से गूंजा बिंदुखेड़ा….