हल्द्वानी – उत्तराखंड के बहुचर्चित और संवेदनशील बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई है। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब इस मामले की संभावित सुनवाई 24 फरवरी 2026 को हो सकती है। इससे पहले यह मामला 3 फरवरी 2026 को सूचीबद्ध बताया गया था।
लगातार तारीखों में हो रहे बदलाव के चलते वर्षों से लंबित इस विवाद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 10 दिसंबर को भी मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उसी दिन किसी अन्य मामले में लंबी बहस के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को सुनवाई की संभावना जताई गई थी, जिसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामला सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इस प्रकरण से जुड़े हजारों लोगों की निगाहें अब फरवरी 2026 में संभावित सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे इस लंबे समय से चले आ रहे विवाद की दिशा और भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद की जा रही है।


