उत्तराखण्ड ज़रा हटके टिहरी

टिहरी में बड़ा हादसा: गुजरात के श्रद्धालुओं की बस कुंजापुरी के पास खाई में गिरी, पांच की मौत, कई घायल….

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गुजरात से आए श्रद्धालुओं को लेकर कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए जा रही बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। हादसा कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  चार श्रम संहिताएँ बनेंगी आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, कोटि कॉलोनी और वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की पांच टीमें राहत कार्य के लिए रवाना की गईं।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में चार पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। 17 यात्री सामान्य रूप से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस ने दिखाई सख्ती न्यायालय से फरार 03 वारंटी गिरफ्तार, पेश किए जाएंगे अदालत में.....

हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी टिहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने खाई से शवों को निकालने के लिए रातभर चलने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में सूख गई खेल की ज़मीन, पाइपलाइन खराबी से हरियाली गायब….

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसे का कारण सड़क की ढलान और चालक का वाहन पर नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की जांच प्रशासन कर रहा है।