उत्तराखण्ड ज़रा हटके नानकमत्ता

नानकमत्ता में रजत जयंती वर्ष पर साहसिक खेलों की धूम जिलाधिकारी ने ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता – उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर द्वारा नानक सागर तट पर तीन दिवसीय “ऐडवेंचर ईको स्पोर्ट्स फेस्टिवल” का भव्य आगाज़ हुआ।

यह आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें ऑफ-रोड साइकिलिंग, कायाकिंग, हॉट एयर बैलूनिंग सहित कई साहसिक खेल गतिविधियाँ प्रतिभागियों और पर्यटकों को रोमांचित करेंगी।

डीएम ने साइकिलिंग को दिखाई हरी झंडी, युवाओं में उत्साह का संचार

कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को आयोजित ऑफ-रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी  नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद किया और उन्हें साहसिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशीलता की मिसाल: काठगोदाम पुलिस ने लापता नाबालिग को परिवार से मिलाया….

उन्होंने कहा —

“उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना और प्राकृतिक सौंदर्य साहसिक पर्यटन के लिए अनमोल धरोहर हैं। राज्य सरकार के प्रयासों से नानकमत्ता जैसे स्थलों को ईको-एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।”

डीएम भदौरिया ने कहा कि आज युवाओं और विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों की उपस्थिति देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह प्रदेश में उभरती खेल संस्कृति और युवाओं के जोश का प्रतीक है।

नानकमत्ता बनेगा साहसिक पर्यटन का नया केंद्र

उन्होंने आगे कहा कि नानक सागर क्षेत्र धार्मिक आस्था, प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक खेलों की संभावनाओं का अद्भुत संगम है। राज्य सरकार की योजनाओं के तहत इसे साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ आने वाले समय में ऑफ-रोड साइकिलिंग, कायाकिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, बोटिंग और अन्य एडवेंचर गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण बनेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सुखाताल झील सौंदर्यीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, कार्यदायी संस्था से 11 नवंबर तक मांगी प्रगति रिपोर्ट….

जिलाधिकारी ने कहा —

“राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का यह ऐतिहासिक अवसर है। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि पर्यटन को भी गति प्रदान करते हैं। जब प्रशासन, जनता और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तभी प्रदेश निर्माण का सपना साकार होता है।”

स्थानीय जनता और पर्यटकों में दिखा जोश

फेस्टिवल के पहले ही दिन आयोजन स्थल पर युवाओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था। बड़ी संख्या में दर्शक साइकिलिंग रूट पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। जिला प्रशासन ने कहा कि जनता की भागीदारी को देखते हुए भविष्य में भी नानकमत्ता में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले ‘जनता से संवाद ही सुशासन की आत्मा’, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश….

कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, जिला पर्यटन अधिकारी  लता बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।