उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंची धाम में किए बाबा नीब करौरी के दर्शन, भारी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना संपन्न….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति ने पूरे मंदिर परिसर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान….

सुरक्षा कारणों के चलते कैंची धाम में कुछ समय के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रखा गया था। राष्ट्रपति के दर्शन के उपरांत मंदिर को पुनः भक्तों के लिए खोल दिया गया।

इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, जहाँ वे मेडल विजेता छात्रों को सम्मानित करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  आशा की लापरवाही से फैला भ्रम, सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप.....

इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह, आयुक्त, आईजी, डीएम, एसएसपी सहित केंद्र और राज्य की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आपत्तिजनक बयान और वीडियो मामला: कोर्ट ने ज्योति अधिकारी को भेजा जेल….