हल्द्वानी / नैनीताल – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 27 और 28 अक्टूबर को प्रस्तावित हल्द्वानी-नैनीताल दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे तक वीआईपी रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सीओ यातायात नितिन लोहनी ने जानकारी दी कि फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी आगमन के दौरान सभी भारी मालवाहक वाहन लालकुआं ओवरब्रिज से पहले रोके जाएंगे। हल्द्वानी से ज्योलीकोट और नैनीताल की ओर जाने वाला ट्रैफिक भीमताल तिराहा, काठगोदाम होते हुए भीमताल मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
फ्लीट के मोतीनगर पार करने के बाद लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा, जबकि फ्लीट के तीनपानी तिराहा पार करने के बाद इंदिरा नगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के सभी मार्गों पर अस्थायी रोक लगाई जाएगी।

भीमताल की दिशा से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भीमताल मोड़ पुल से पहले रोक दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान के 15 मिनट पूर्व जीरो जोन लागू किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन रूट का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि पूर्व राष्ट्रपति के दौरे के दौरान यातायात सुचारू और सुरक्षित बना रहे।

