उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का युवा संवाद बोले, संकल्प लेकर लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें युवा….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम” में प्रदेशभर से आए युवाओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लेकर लक्ष्य तय करें, नई स्किल सीखें और अपने कैरियर के साथ प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की उभरती युवा शक्ति ही राज्य की सबसे बड़ी ताकत है। जब युवा उम्मीद, ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं, तो किसी भी देश या राज्य को प्रगति की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में नई दिशा तय कर रहा है क्योंकि भारत का “जन भी युवा है और मन भी युवा है।”

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में प्रेम और आशीर्वाद का उत्सव बहनों ने भाइयों को तिलक कर दी शुभकामनाएं….

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर बने, बल्कि आज के डिजिटल युग में हर क्षेत्र में अवसर हैं — स्टार्टअप्स, डिजिटल मार्केटिंग, एग्रीटेक, पर्यटन, डिफेंस, फॉरेस्ट सर्विसेज या सामाजिक कार्य। उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित हो सकते हैं, लेकिन इच्छाशक्ति से असंभव भी संभव होता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। राज्य में अब तक 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है और 15 अत्याधुनिक इनक्यूबेटर केंद्र स्थापित किए गए हैं। खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में राज्य के युवाओं ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 27 और 28 अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, वाहन चालकों को असुविधा से बचने की सलाह….

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और इस मिशन को पूरा करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। धामी ने कहा, “राष्ट्र तभी विकसित हो सकता है जब उसकी युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित हो।”

सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमें अपने युवाओं की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है, और हमें विश्वास है कि आप सभी उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के विकल्पहीन संकल्प में हमारे साथी बनेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, ओंकारेश्वर में विराजमान होंगे बाबा केदार….

कार्यक्रम में कई युवा प्रतिनिधियों — निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी — ने मुख्यमंत्री से संवाद किया और अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और युवा उपस्थित रहे।