Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर रानीपोखरी की प्रधानाचार्या को मिला राष्ट्रीय सम्मान….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – देहरादून के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रानीपोखरी की प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट, बड़ौत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें अकादमिक स्तर पर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन बागपत, उत्तर प्रदेश के मेडिसिटी हॉस्पिटल परिसर में किया गया। ट्रस्ट ने इस अवसर पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत रचनात्मक, कर्तव्यनिष्ठ और प्रेरणादायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। चयन प्रक्रिया में सैकड़ों प्रविष्टियों का गहन विश्लेषण किया गया और चुने गए प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, सम्मानपत्र और इन्डोर प्लांट भेंट किए गए। पुरस्कार अकादमिक, क्रीड़ा और मोटिवेशन की तीन श्रेणियों में प्रदान किए गए।

इस समारोह में राज्य मंत्री कृष्णपाल मलिक, उपनिदेशक प्रवर्तन निदेशालय विनीत राठी, जिला अधिकारी बागपत अस्मिता लाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ओमकार शुक्ला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ट्रस्ट के सचिव मनीष तोमर ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मेडिसिटी हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को इससे पूर्व भी उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंचों और संस्थाओं द्वारा उनके उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं, लेखन और समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। रती चितकारिया ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने से मनोबल बढ़ता है और कार्य के प्रति जिम्मेदारी भी अधिक होती है। उनका मानना है कि व्यक्ति को हमेशा अपने कार्य को समर्पित भाव और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।