उत्तराखण्ड किच्छा क्राइम

STF की बड़ी कार्रवाई: किच्छा से 46 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 46 लाख रुपये आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत की गई। STF को यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के नेतृत्व और एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में मिली। STF कुमाऊं यूनिट प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में किच्छा पुलिस टीम भी शामिल रही।

आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोख सिंह पुत्र संता सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारे के पास (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली से हेरोइन लाकर उधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था। STF ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

STF की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर तुरंत STF से संपर्क करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

STF से संपर्क हेतु नंबर: 0135-2656202, 9412029536

जनवरी 2025 से अब तक की बरामदगी (ANTF कुमाऊं यूनिट)

  • चरस – 11 किलो 981 ग्राम
  • हेरोइन – 1 किलो 356 ग्राम
  • एमडीएमए – 7.41 ग्राम
  • अफीम – 2 किलो 513 ग्राम
यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….