उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

धान खरीद 2025-26: किसानों को समय पर भुगतान का आश्वासन, क्रय केन्द्र बढ़ाने पर विचार….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – धान खरीद 2025-26 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों, किसानों और राइस मिलर्स पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में किसानों और संगठनों ने धान क्रय केन्द्र बढ़ाने, नमी (मॉइस्चर) के मानकों के अनुसार कटौती करने, समय से भुगतान सुनिश्चित करने और लीज/स्टॉम्प/ठेके पर बोई गई धान की फसल को प्राथमिकता से खरीदने जैसी मांगें रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 1 अक्टूबर से धान खरीद प्रारंभ हो जाएगी और सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राइस मिलर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों से मानक से अधिक धान की कटौती न की जाए और तय समयसीमा में किसानों का भुगतान किया जाए।

किसानों की मांग पर एडीएम ने उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सर्वे और निरीक्षण कर नए धान क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर किसान का पूरा धान खरीदा जाएगा और किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर एजेंसी का नाम, प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर, एसडीएम का नाम व नंबर और टोल फ्री नंबर अंकित फ्लेक्सी बोर्ड लगाया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। क्रय केन्द्रों पर पंखा, नमी मापक यंत्र, कांटा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

बैठक में प्रबंध निदेशक मंडी हेमंत वर्मा, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन गोयल, उपाध्यक्ष रमेश गर्ग समेत कई किसान और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।