चांदपुर – ख़ानकाहे राहे सुलूक (जेरे इंतज़ाम कंज़ुल ईमान फी सक़ाफ़तिल क़ुरान एजुकेशनल सोसायटी एवं क़र्ज़े हसनाह फ़ाउंडेशन) की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स.अ.व.) यानी विश्व शांति दिवस के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह कैंप 4 सितंबर 2025, गुरुवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं, जिनमें डॉक्टर ज़ुबैर अंसारी (MBBS, जामिया हमदर्द), डॉक्टर मुबारक अली (MBBS, MD), डॉक्टर अफशान खान (गाइनोकॉलजिस्ट), डॉक्टर नाज़िर, डॉक्टर नासिर (डेंटिस्ट), डॉक्टर आज़मा (BDS), अफीफुर्रहमान (BDS), शाहनवाज अली (MBBS, पीडियाट्रिक) और डॉक्टर पी.के. चौधरी (MBBS, MS) शामिल रहे।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के शिविर का उद्देश्य ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है, ताकि वे अपनी बीमारियों का इलाज करा सकें। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर इस पहल की सराहना की।