उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

मानसून सत्र को लेकर सरकार तैयार, सीएम धामी बोले– हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनउत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। सत्र के लिए अब तक पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से कुल 545 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी सत्र के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जैसा पहले से प्रस्तावित था, सत्र भराड़ीसैंण में ही होगा और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….

इस बार के सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, वहीं सरकार अपनी नीतियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखने की तैयारी में है। भराड़ीसैंण में होने वाले चार दिवसीय सत्र को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।