उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

आपदा क्षेत्र दौरे के बाद सीएम धामी ने खटीमा में सुनी जनता की समस्याएं….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी धाराली आपदा क्षेत्र में तीन दिन ग्राउंड जीरो पर रहने के बाद अपने कार्यक्रमानुसार शुक्रवार सायं खटीमा पहुंचे। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीपेड लोहियाहेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व जनता ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हेलीपेड पर जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, सतीश गोयल,जीवन धामी ,किशन किन्ना,भुवन भट्ट, सोमनाथ , अमरजीत सिंह,रविन्द्र राणा, भागीरथी राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,जनता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….