उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर में जलभराव पर प्रशासन सख्त, ड्रोन से होगा अतिक्रमण सर्वे….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों के साथ रूद्रपुर शहर के जल भराव क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया। उन्होंने अटारिया पुल, जगतपुरा, बृहस्पति मंदिर, फूलसूंगा, तीनपानी डाम जल भराव क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,नगर आयुक्त को जल भराव क्षेत्रों में पैनी नजर रखने व जहां जहां कूड़े से जल निकासी अवरूद्ध हो रही है वहां कूड़ा हटाकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी कहा से आ रहा है व जल प्रवाह को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमणों का ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश देते हुए अब अतिक्रमण कतई ना हो पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने दिए निर्देश बारिश प्रभावित क्षेत्रों पर रखें पैनी नजर, राहत दल रहें तैयार….

जिलाधिकारी ने जगतपुरा में बालिका विद्या मंदिर जू 0 हाईस्कूल में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट,पानी भी वितरित किए। उन्होंने राहत शिविर व जल भराव क्षेत्रों में चाय पानी, भोजन वितरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सुबह से जल भराव क्षेत्रों में कार्य कर रहे जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना व हौसला अफजाई की। निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सम्पूर्णता अभियान’ में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान….