उत्तराखण्ड काठगोदाम ज़रा हटके

दोस्त के घर होमवर्क के लिए कॉपी लेने निकला छात्र लापता परिजन व थाने में गुमशुदगी दर्ज….

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम आपको बता दें थाना काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक 15 वर्षीय अपने मामा के यहां पढ़ाई करने के उद्देश्य से रह रहा था वह अपने घर से 26/7/ 2025 समय लगभग शाम को 6:30 बजे घर से यह कहकर निकाला था की 2 दिन की छुट्टी है और मैं अपने मित्र के यहां स्कूल का होमवर्क करने के लिए कॉपी लेकर आता हूं आता आप सभी से अनुरोध है कि यह बालक कहीं भी किसी को दिखाई दे

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

या इसकी सूचना किसी को मिले तो इसकी सूचना तत्काल इन नंबरों पर देने की कृपा करें नंबर इस प्रकार हैं 800657771/74 558 12649 पर आप सूचना दे सकते हैं लड़के का नाम यश मेहरा पिता का नाम पूरन मेहरा निवासी दमुवाढुगा का यह लड़का रहने वाला है काले रंग की शर्ट पहन रखी है और जींस की पैंट पहन रखी है और पैर में चप्पल हैं आप सभी से अनुरोध है इसका पता जिसको भी लगता है वह इन नंबरों पर फोन करके सूचना देने का कष्ट करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….