उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने वाले 206 आरोपियों को लिया हिरासत में….    

ख़बर शेयर करें -

278 का किया सत्यापन 07 मकान मालिकों एवं 328 लापरवाह वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, 11 वाहन सीज

 

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया है। साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

 

ऑपरेशन रोमियो-

असामाजिक तत्वों द्वारा पब्लिक प्लेसों पर शराब सेवन, हुड़दंग, और छीटाकशी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, एसएसपी मीणा ने “ऑपरेशन रोमियो” के तहत सभी पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने HNइंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड आदि तथा रामनगर में ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज, हनुमानगड़ी, एसबीआई रोड, रामनगर क्षेत्र सहित सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर “ऑपरेशन रोमियो” के तहत बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 52, 250 रुपये का जुर्माना जमा गया। इसके अतिरिक्त  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 88,500 रुपये जमा करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

 

सत्यापन अभियान में कार्यवाही-

 जनपद में जगह-जगह सत्यापन अभियान चलाकर पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई।

  • 278 लोगों का सत्यापन किया गया।
  • 61 लोगो के विरुद्ध सत्यापन न करे जाने पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
  • 07 मकान मालिकों के विरुद्ध किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार रुपये के कोर्ट चालान किये गए।
यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील-

कहा “हमारी प्राथमिकता है कि हमारा समाज सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

घरेलू नौकरों, मजदूरों, किराएदारों का सत्यापन अवश्य कराएं।

आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और यदि वे किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। विशेष रूप से युवाओं से भी अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था का हिस्सा न बनें।” सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।