उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

गर्मी, अव्यवस्थाएँ और संसाधनों की कमी: एमबीपीजी कॉलेज के छात्र परेशान….

ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी –  हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों को बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में बैठने की जगह, पंखे, स्वच्छता और शिक्षकों की कमी जैसी समस्याओं के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाइयाँ हो रही हैं।

अव्यवस्थाओं से जूझते छात्र-छात्राएं

कॉलेज में करीब 13,500 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त फर्नीचर न होने के कारण कई छात्रों को खड़े होकर या कक्षाएँ छोड़कर जाना पड़ रहा है। वहीं, गर्मी में पंखे खराब होने से कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो गया है। कई कक्षाओं की छतें भी टूटी हुई हैं, जिससे टिन की चादरें तेज धूप में तप रही हैं और कमरों में असहनीय गर्मी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में दो पेट्रोल पंप लूट की वारदातें, हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती"

छात्रों की प्रमुख समस्याएँ:

  • बैठने की जगह की कमी: 75% उपस्थिति अनिवार्य होने के बाद कक्षाओं में जगह नहीं मिल रही।
  • खराब पंखे और टूटी छतें: गर्मी में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है।
  • ध्वनि व्यवस्था नहीं: माइक और स्पीकर न होने से पीछे बैठे छात्रों को सुनाई नहीं देता।
  • सफाई व्यवस्था खराब: कक्षाओं में धूल जमा हो रही है, जिससे अस्वास्थ्यकर माहौल बना हुआ है।
  • शिक्षकों की कमी: एक प्राध्यापक 200-250 छात्रों को पढ़ाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें 👉  02 अलग-अलग चैन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद….

छात्रों की माँग:

  • सभी कक्षाओं में माइक और स्पीकर लगाए जाएँ।
  • स्वच्छता कर्मचारियों की नियुक्ति कर नियमित सफाई करवाई जाए।
  • खराब पंखों की मरम्मत और टूटी छतों की मरम्मत जल्द करवाई जाए।
  • शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि पढ़ाई बेहतर हो सके।
  • सेक्शन बनाकर पढ़ाई कराई जाए ताकि छात्रों को पर्याप्त जगह मिल सके।
यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा: तीन बाइकें टकराईं, आग की लपटों में झुलसे चार, दो की मौत....

प्रशासन का आश्वासन

कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही है। प्राचार्य ने बताया कि टूटी छतों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा

शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन और सरकार को जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतर शैक्षिक माहौल बनाना आवश्यक है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।