उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पौड़ी पुलिस बनी संकट मोचन…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय पौड़ी  श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 20.11.2024 रात्रि लगभग 11.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि उफल्डा में सिचाई विभाग ऑफिस के सामने मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गये हैं,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

तथा जिनकी काफी चिल्लाने की आवाजे आ रही है। बिना समय गवांये इस सूचना पर तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखे हैं, जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व रस्सी तथा टॉर्च के सहारे दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे जहां पर दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति (सूरज व नितिन) कीर्तिनगर की तरफ से चमोली की तरफ जा रहे थे रात के समय सड़क में तीव्र मोड होने के कारण पता नहीं चला और मोटरसाइकिल पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में गिरकर नदी के पास छिटक गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण…….