उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लालकुआँ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को लालकुआँ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारी आवास, मालखाना, बैरिक, शस्त्रों व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कोतवाली में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

उन्होंने बताया कि कोतवाली के निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख सही पाए गए। साथ ही उन्होंने कोतवाली में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ड्यूटी रजिस्टर को मेंटेन रखने तथा सर्विलेंस सिस्टम को और अधिक मजबूत रखने के अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लालकुआं कोतवाली को सुंदर एवं सुसज्जित स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

उन्होंने कहा कि पुराने भवनों के नवनिर्माण के लिए पत्राचार किए गए हैं और बजट आने पर जल्द निर्माण कराये जाएंगे। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक हरेन्द्र नेगी, वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट सहित तमाम पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..