उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

दुष्कर्म एवं पॉक्सो के आरोपी भाजपा से निष्कासित मुकेश बोरा की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- दुष्कर्म एवं पॉक्सो के आरोपी भाजपा से निष्कासित मुकेश बोरा की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई। पॉक्सो कोर्ट में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष बोरा की याचिका में सुनवाई होनी थी। वहीं अब मामले में शुक्रवार को याचिका पर विचार होगा। बता दें कि मुकेश बोरा पर महिला से दुष्कर्म और पीड़िता की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..

 

गिरफ्तार होने के पांच दिन बाद बीते दिनों बोरा ने अपने अधिवक्ताओं के जरिए पॉक्सो कोर्ट में जमानत याचिका लगवाई थी। गुरुवार को किन्हीं कारणों के चलते याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं