उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

आईटीआई पुलिस ने प्रतिबंधित गौवंशीय मांस के साथ02 तस्करों को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में गौवंशीय पशुओं की गौकशी व पशु क्ररता पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.06.2024 की चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस व गौवंश संरक्षण स्कवाड परिक्षेत्रीय मुख्यालय, किच्छा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गुलडिया से अभियुक्तगण –

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

1 – सलमान हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई

2 – लियाकत हुसैन पुत्र मो0 हनीफ निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई

को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 153 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार बरामद किए गए तथा अभियुक्त इस्तिखार पुत्र शराफत निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर मौके से फरार हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एफआईआर नं0 192/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….