उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में “मैप माई इण्डिया” से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के निदेशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशन मे आज पुलिस लाइन रुद्रपुर में “मैप माई इण्डिया” से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया, कार्याशाला में मैप माई इण्डिया की ओर से आये प्रशिक्षक श्री अनिल शर्मा द्वारा उधम सिंह नगर यातायात पुलिस कर्मियों को मैप माई इण्डिया का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

मैप माई इण्डिया से डायवर्जन के वक्त कम से कम दूरी वाले सुरक्षित मार्ग, गति सीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाईट, जनसुविधाओं जैसे अस्पताल, रेस्टोरेंट, पर्यटक स्थल आदि की जानकारी आसानी से प्रदान की जा सकती है। यह सड़क सम्बन्धी सूचना ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना सम्भावित स्थल, खतरनाक मोड़, विभिन्न कारणों से धरना प्रदर्शन, खराब रोड़, यातायात डायवर्जन आदि की जानकारी में भी मददगार है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….