उत्तराखण्ड काशीपुर पर्यटन

श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना काशीपुर वासियों के वासियों लिए हुआ और भी आसान।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (अब्दुल मालिक )  माननीय धरतीपुत्र वन विकास निगम अध्यक्ष (दर्जा कैबिनेट मंत्री) कैलाश चंद्र गहतोड़ी के अथक प्रयासों से काशीपुर को जल्द ही तोहफा मिलने जा रहा है। काशीपुर से सरकारी रोडवेज बस अब खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

भक्तों को कम किराए में अच्छी सुविधा के साथ सीधे खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकेंगे। क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर रजि0 संस्था आदरणीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं कैलाश चंद गहतोड़ी का दिल से अभिनंदन करती है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

बधाई देने वालों में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर टीम से संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी, संरक्षक अश्वनी छाबड़ा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी विक्की सौदा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बाठला, जिला उपाध्यक्ष आरेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सिमरन विर्क प्रदेश मंत्री अशोक चावला,ब्लोक जसपुर अध्यक्ष अमरीक सिंह मिक्का आदि गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……