उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

जसपुर क्षेत्र में 120 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में……

ख़बर शेयर करें -

जसपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा अवैध शराब की रोकथाम व विक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय एंव क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली जसपुर के नेत्रत्व में चौकी पतरामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.04.2024 को अभियुक्त दयाल सिह पुत्र स्व० करतार सिह निवासी भोगपुरडाम नं0 2 तीरथनगर जसपुर

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

 

जिला उधमसिंहनगर को 02 काले रंग की रबर की ट्यूब के अन्दर लगभग 120 लीटर कच्ची शराब खाम व कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया और लगभग 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया अभियुक्त विरुद्ध आवकारी अधिनियम के तहत धारा 60(2) आवकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….