उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में अवैध खनन को रोकने के लिए लगेंगे 8 अस्थायी बैरियर….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आपको बता दे कि तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर अवैध खनन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। लेकिन इन दिनों तराई पश्चिमी डिवीजन में खनन माफियाओं से लेकर लकड़ी तस्करों तक के ऊपर डीएफओ कुंन्दन कुमार के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही जनता के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। जनता कुन्दन कुमार की कार्यवाही की जमकर तारीफ कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

जिन खनन माफियाओं का रामनगर में सूरज नही डूबता था डीएफओ कुन्दन कुमार ने एक महीने में लगभग सत्तर वाहन सीज कर दिए। डीएफओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनन माफियाओं में खोफ के बादल छाये हुए हैं। खनन माफियाओ की कमर तोड़ने के लिए एक नई नीति अपनाते हुए अलग अलग मोटर मार्गो पर आठ नए अस्थाई बेरियर लगाए जाएँगे जिससे कि अवैध खनन लेकर आ रहे वाहनों को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि तराई पस्चिमी वन प्रभाग में अवैध खनन का अविवहन होता हैं उसकी रोकथाम के लिए हमने एक प्रस्ताव वन संरक्षक महोदय तराई पश्चिमी वृत को भेजा था कि कुछ मोटर मार्ग पर अस्थायी बेरियर लगाए जाए जिसकी अनुमति मिल गई हैं। अभी तक लगभग 70 वाहन अवैध खनन में सीज किये जा चुके है।