उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद उत्तरकाशी में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गढ़ के राजकीय हाई स्कूल खाटल में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र ने की।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। राजस्व विभाग द्वारा हिस्सेदारी प्रमाण पत्र, उद्यान कार्ड सत्यापन तथा 42 महिला जाति रिपोर्ट कार्ड जारी किए गए। ग्राम्य विकास विभाग ने एनआरएलएम के अंतर्गत समूह उत्पादों की जानकारी दी और बीपीएल नवीनीकरण प्रमाण पत्र बनाए। पंचायतीराज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर नकल, संशोधन एवं जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कृषि विभाग ने योजनाओं की जानकारी देकर कृषि यंत्र वितरित किए, जबकि उद्यान विभाग ने उद्यान कार्ड पंजीकरण किया। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन से संबंधित शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गौरा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के आवेदन प्राप्त किए गए तथा मुख्यमंत्री लक्ष्मी किट वितरित की गईं।

स्वास्थ्य विभाग ने 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं, वहीं आयुष विभाग ने 80 लोगों की जांच की। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सहकारिता, विद्युत, बैंकिंग एवं सेवायोजन विभाग द्वारा भी योजनाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित ऐसे शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है। ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे जनहितकारी पहल बताया। शिविर में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, विभागीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

