उत्तरकाशी उत्तराखण्ड ज़रा हटके

लापता होमगार्ड की मौत का खुलासा, खाई से मिला शव….

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी  – उत्तरकाशी जनपद में मोताड पुल के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खाई से एक होमगार्ड का शव बरामद किया गया है। होमगार्ड बीते कल शाम से लापता था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, होमगार्ड कल शाम बाइक से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। शनिवार को मोताड पुल के समीप गहरी खाई में उसकी बाइक समेत शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी भीड़….

एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो के बाद पुलिस पर गिरी गाज: किसान आत्महत्या केस में दो अधिकारी निलंबित, 10 जवान लाइन हाजिर.......