अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ज़रा हटके

सड़क किनारे खड़ी यूपी नंबर पिकअप में मिले दो शव, इलाके में मचा हड़कंप….

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक उत्तर प्रदेश नंबर की पिकअप वाहन में दो लोगों के शव मिलने की सूचना सामने आई। पिकअप वाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े दोनों व्यक्तियों को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही भिकियासैंण पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने बताया कि भिकियासैंण से करीब पांच किलोमीटर दूर जैनल क्षेत्र में पिकअप वाहन संख्या UP20 CT 0048 खड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह वाहन एक दिन पहले देर रात करीब तीन बजे से सड़क किनारे खड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई….

सोमवार शाम करीब 6:30 बजे जब ग्रामीणों ने वाहन के भीतर झांककर देखा तो दोनों युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले। पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में पिकअप के केबिन से दो कट्टे गेहूं बरामद हुए हैं। वहीं तलाशी के दौरान मृतकों की जेब से करीब ₹52 हजार नकद भी मिले हैं। इसके अलावा एक पहचान पत्र मिला है, जिसमें एक मृतक का नाम अलाउद्दीन पुत्र जमालउद्दीन, निवासी थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) दर्ज है। दोनों मृतकों की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर को मिलेगा नया मिनी बाईपास, दशकों से बंद मार्ग खोलने की तैयारी तेज….

पिकअप वाहन बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के पंजीकृत व्यक्ति के नाम दर्ज बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….

एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से गहन जांच की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।