उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

भाजपा में शामिल हुए जियाउद्दीन कुरैशी, प्रधान मंत्री जी व मुख्यमंत्री धामी जी के प्रति जताया आभार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) माननीय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा उत्तराखंड इंतजार हुसैन जी के विधानसभा कार्यकर्ता व जन सम्वाद कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ता शाहीन अंसारी जी व पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका हल्द्वानी जियाउद्दीन कुरैशी जी के आवास पर कार्यक्रम किया गया  भाजपा सदस्यता ग्रहण करने पर जियाउद्दीन कुरैशी जी का स्वागत व सम्मान भी किया गया

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी को साथ लेकर बूथ स्तर गठन कर कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति सजक रहने की बात कही प्रदेश मंत्री कार्यक्रम संयोजक ज़हीर अंसारी ने पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका हल्द्वानी जियाउद्दीन कुरैशी जी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि हल्द्वानी विधानसभा में पार्टी और अधिक मज़बूत होगी. 15 सूत्रीय कार्यक्रम के प्रदेश सदस्य डॉ वारसी जी ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है ..

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

भाजपा में शामिल हुए जियाउद्दीन कुरैशी जी ने माननीय प्रधान मंत्री जी व मुख्यमंत्री धामी जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के लिए समर्पित हो कार्य करने की बात कही उन्होंने भाजपा के प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मेहमूद हसन बंजारा, नगर उपाध्यक्ष लाल मोहम्मद शाहीन अंसारी शमशाद हुसैन शाहिद हुसैन नूर मोहम्मद शुएब मिकरानी आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजा कमाल अंसारी ने किया..

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया