किच्छा- लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ आवास विकास स्थित सरदार पटेल पार्क में माल्यार्पण किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है, आज के दिन सन् 1875 मे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ था।
उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है

उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा।
उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश व देश के प्रति समर्पित महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें।
इस अवसर पर धर्मराज जयसवाल, देवेंद्र शर्मा,नितिन फुटेला,सुभाष तनेजा,विशाल गुप्ता,उमेश पाल,नितिन चरण,राज कुमार,रंजीत, सचिन चरण,बाल्मीकि,भूपेंद्र पाठक, मुकेश कोली,विशाल गुप्ता उमेश पाल,टीकम सिंह कोरंगा,चंदन जयसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।