उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

उबलते पानी से बुरी तरह झुलसने से श्रमिक की मौत,कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-रबर फैक्ट्री में बायलर पर सात वर्ष से कार्यरत श्रमिक के द्वारा अचानक पानी में कैमिकल पलटते ही उबलता पानी ऊपर आने से बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक श्रमिक के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने तथा कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान, 13 जनवरी से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ मेला….

 

परिजनों ने  बताया कि बीती 3 सितंबर को बाबूराम ड्यूटी पर था। उसी दौरान फैक्ट्री द्वारा बाबूराम से बॉयलर पर बिना सुरक्षात्मक यंत्रों के पानी में कैमिकल डलवाया गया। कैमिकल पानी में डालते ही पानी उबलकर उसके ऊपर आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में घायल बाबूराम को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया। हालात बिगड़ते देख घायल को मुरादाबाद के डेंटल हॉस्पिटल और फिर वहां से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया,

यह भी पढ़ें 👉  जनता के बुलावे पर ठुकराल पहुंचे ट्रांजिट कैम्प, राशन वितरण व्यवस्था पर जताया संतोष….

 

जहां नौ दिन के उपचार के बाद बाबूराम की मौत हो गई। परिजनों ने आज शाम मृतक बाबूराम का शव लाकर फैक्ट्री गेट पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतक रबर फैक्ट्री में कैमिकल से झुलसा है अगर परिजन तहरीर देते हैं तो जरूर कार्रवाई की जायेगी।