उत्तराखण्ड ज़रा हटके बरेली

रेलवे स्टेशनों और परिसरों में व्यापक सफाई, यात्रियों को स्वास्थ्यकर वातावरण उपलब्ध….

ख़बर शेयर करें -

बरेली – देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत इज्जतनगर मंडल में रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलोनियों और सुरक्षा बल इकाइयों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में यह अभियान पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

अभियान के दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सफाई की गई। प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालय कक्षों, टिकट काउंटर और आसपास के क्षेत्रों में कचरा और अपशिष्ट पदार्थों को व्यवस्थित रूप से हटाया गया। यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत धुले हुए लिनेन से बनाए गए पर्यावरण अनुकूल कैरी बैग विभिन्न स्टेशनों जैसे इज्जतनगर, बरेली सिटी, काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी, पीलीभीत, काशीपुर, कासगंज, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद और कन्नौज पर वितरित किए गए। इसका उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए यह अभियान मजबूत शुरुआत है और मंडल आगामी दिनों में भी यात्रियों को स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….