उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्राम प्रधान, आंदोलन की चेतावनी….

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़ – क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात यह हैं कि लोग दहशत में हैं, लेकिन पुलिस की उदासीनता से समस्याएं और गहराती जा रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से कोतवाली लालकुआं पहुंचे और कोतवाल को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

ग्राम प्रधानों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे का समय दिया गया था, लेकिन तय समय पर पहुंचने के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी नहीं रही। यह कहकर प्रधानों को टाल दिया गया कि सभी अधिकारी छात्र संघ चुनाव में व्यस्त हैं। इस रवैये से ग्राम प्रधानों में गहरी नाराज़गी फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

प्रधानों ने इसे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बताते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि चोरी और आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस सक्रिय होने के बजाय टालमटोल कर रही है।

ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम प्रधानों में गीता बिष्ट, पूजा बिष्ट, रुक्मणि नेगी, राधा कैलाश भट्ट, निर्मला जग्गी पंवार, मुकेश दुमका, जीवंती बमेटा, मनीषा मलवाल और प्रदीप कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

ग्राम प्रधानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में जल्द ही चोरी और अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वे सामूहिक आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।