लालकुआं-(अब्दुल मलिक) लालकुआं के बेरीपड़ाव क्षेत्र में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें एसपी क्राइम हरबंस सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम के तहत यहां छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी दी
साथ ही मौके पर ही सैकड़ों छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से उत्तराखंड पब्लिक एप डाउनलोड करवाया गया। इस दौरान एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में बढ़ती दुर्घटनाओं और साइबरक्राइम एवं महिला अपराध को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ऐप लॉन्च किया गया है इसके कई फायदे हैं। साथ ही महिलाएं इमरजेंसी के समय इस एप में एमरजेंसी बटन SOS दबाकर कभी भी सहायता प्राप्त कर सकती हैं
विषम परिस्थितियों में पुलिस फौरन उनके पास पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने गौरी शक्ति योजना की जानकारी दी जिसे महिला अपराध रोकने के लिए बनाया गया है और इसका फायदा भी उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से ही मिल सकता है। इस दौरान उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम से सावधान रहने के संबंध में भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
