देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की ताजा पहल के तहत चार राजकीय स्कूलों के नाम बदलने की मंजूरी दी है, ताकि इन संस्थानों को ऊँचे आदर्शों और देशभक्ति की भावना से जोड़ा जा सके। अब राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल को शहीद भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ (चकराता, देहरादून) को पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विद्यालय पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल) को स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एवं आईंटर कॉलेज डीडीहाट, पिथौरागढ़ को स्व. माधों सिंह जंगपांगी जी इंटर कॉलेज नाम दिया जाएगा।
यह निर्णय शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने तथा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने की भावना से लिया गया है । साथ ही सरकार ने पूरे राज्य में पेयजल आपूर्ति सुविधाओं की नियमित देखरेख एवं रखरखाव के लिए ₹62 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर की है, जिसमें ग्राम एवं नगर दोनों क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पुल निर्माण, मल्टी‑लेवल पार्किंग, सड़कों समेत अन्य बुनियादी संरचनाओं के लिए भी करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं