उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर की शान बनीं उर्वशी दत्त बाली, फिर हुआ सम्मान….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुरबीते वर्ष जयपुर में आयोजित नेशनल ब्यूटी प्रेजेंट 2024 इंडिया प्लेटफॉर्म पर विनर बनकर काशीपुर का नाम रोशन करने वाली उर्वशी दत्त बाली को माता मंदिर रोड स्थित पापाज बेकर्स पर उत्तराखंड हिंदू वाहिनी संगठन महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड इंप्रेस 2025 इंडिया प्राइम ब्यूटी की विजेता जय पांडे को भी सम्मानित किया गया। पापाज बेकर्स में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान D’Bali ग्रुप की डायरेक्टर और काशीपुर मेयर की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली को डेढ़ साल में दूसरी बार सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….

उर्वशी दत्त बाली ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि काशीपुर की हर महिला सुंदर है। उन्हें यह क्राउन सिर्फ साहस और मेहनत की वजह से मिला। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पाँच दिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थे क्योंकि पहली बार बेटी से दूर रहना पड़ा। इस दौरान उनके पति दीपक ने बेटी की जिम्मेदारी जिस तरह निभाई, वह उनके लिए गर्व का विषय रहा।

उन्होंने कहा कि सपनों की उड़ान तभी आसान होती है, जब परिवार साथ खड़ा हो। यह क्राउन सिर्फ उनका नहीं, बल्कि काशीपुर की हर उस महिला का है जो परिवार और समाज को साथ लेकर अपना मुकाम हासिल करती है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज : नशे के खिलाफ बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली, लिया संकल्प….

मुंबई के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के बिना सपनों को पूरा करना कठिन हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न कोई पुरुष बुरा होता है और न कोई महिला, दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। घर और रिश्ते तभी मज़बूत होते हैं जब पुरुष और महिला अहंकार छोड़कर सहयोग और समझदारी से साथ चलते हैं।

उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि पुरुष शारीरिक रूप से मज़बूत बनाए गए हैं ताकि कठिन परिस्थितियों में परिवार का सहारा बन सकें, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि महिला की भावनाओं को नज़रअंदाज़ किया जाए। दोनों को एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए ताकि घर और समाज मज़बूत बन सके।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

अंत में उन्होंने कहा—

“अक्सर कहा जाता है कि एक कामयाब आदमी के पीछे औरत का हाथ होता है, लेकिन यह अधूरी सच्चाई है। असली सच्चाई यह है कि एक कामयाब औरत के पीछे भी एक समझदार और सहयोगी पति का साथ होता है। तभी ज़िंदगी और रिश्ते मुकम्मल बनते हैं।”