उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

यहाँ बंदरों को जहर देकर मारने वालो को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- थाना आईटीआई में सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर घोसी में आम के बाग में देखरेख करने वालों द्वारा बन्दरो को जहर देकर मार दिया गया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।  सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा तो घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले – "भाजपा अफवाहों से नहीं, कार्यशैली से चलती है….

 

आम के बाग में जाकर तलाश करने पर आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 07 वन्य जीवों (बंदरों) के शव बरामद हुए । वन्य जीवों (बंदरों) के मृत शवों को कब्जे पुलिस में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी खेत में उतरे अन्नदाताओं के रूप में, 'हुड़किया बौल' से की प्रकृति की स्तुति…..

 

घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में पशु क्रूरता अधिनियम और वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत नामज़द मुकदमा पंजीकृत किया गया ।