देहरादून – उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हुए आज एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि 27 जनवरी का दिन उत्तराखंड के इतिहास में विशेष महत्व रखता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया था, लेकिन इसे लागू करने का साहसिक कार्य सबसे पहले उत्तराखंड ने किया है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की जनता के विश्वास और समर्थन का ही परिणाम है कि UCC का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश में UCC दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों से समान नागरिक संहिता लागू करने का जो वादा किया था, उसे सरकार ने अपने संकल्प के अनुरूप पूरा किया है।

सीएम धामी ने कहा कि UCC से समाज में समानता, न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है, जिससे उत्तराखंड देशभर में एक आदर्श राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने इसे सामाजिक सुधार और सुशासन की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।

