उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

तीरथ सिंह रावत ने लोगों से अपील की – “ब्लड डोनेट कर जीवन बचाएँ”….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर – उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और महिलाओं ने विशेष सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

इस अवसर पर तीरथ सिंह रावत ने लोगों से अपील की कि वे ब्लड डोनेट कर मानव जीवन बचाने में सहयोग करें और देश हित में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि रक्तदान को समाज में बढ़ावा दें और जरूरतमंदों की मदद करें।”

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी अशोक खन्ना, अस्पताल के अधीक्षक, हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर भी मौजूद रहे। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह के कार्यक्रमों की अहमियत को रेखांकित किया। शिविर के दौरान स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी रक्त उपलब्ध कराना संभव हुआ।