रुद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खानपूर्व पूर्व जिला पंचायत सीट पर चुनाव परिणाम आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार की एतिहासिक जीत ने रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को एक नई ऊर्जा के साथ ही राजनैतिक संजीवनी प्रदान की है। इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर ठुकराल अपनी पूरी टीम के साथ दिनरात्रि इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे रहे। उन्होंने हर गांव में जाकर मतदाताओं को बार बार समझाकर क्षेत्र के हित के लिए सुषमा हाल्दार के पक्ष में ही मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्हें न सिर्फ अपने समर्थकों वरन ग्राम वासियों का भी लगातार सहयोग मिलता रहा। आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और सुषमा हाल्दार ने रिकार्ड 12525 मत हासिल कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास को एक तरफा मुकाबले में 7296 मतों से पराजित कर दिया। अमिता विश्वास को 5229 मत ही मिल सके।
इसके अलावा इस सीट पर अन्य प्रत्याशियों रविता विश्वास को 1405, विशुका साना को 1219, पूजा सागर को 642 तथा कल्पना को 257 मत मिल सके। ठुकराल की कड़ी मेहनत के चलते इस सीट पर सुषमा हाल्दार को मिली जीत से वह लोग भी अब यह सोचने को मजबूर हो गये है जो ठुकराल का राजनैतिक कैरियर समाप्ति की ओर अग्रसर मान रहे थे। गत विधानसभा चुनाव में भले ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमार ठुकराल पराजित हुए हों परंतु उन्होंने सिटी क्लब के चुनाव में अपने अनुज समाजसेवी संजय ठुकराल को कुशल राजनीति से रिकार्ड मतों से जीत दिलाई। इसके बाद वह खानपुर पूर्व की जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार को विजयी बनाने में जुट गये और इसके लिए उन्होंने दिनरात काफी मेहनत भी की। जिसका सुखद परिणाम भी उन्हें मिला। अब राजनैतिक गलियारे मे उनके भविष्य को लेकर कई कयास लगने लगे हैं।