उत्तराखण्ड क्राइम पन्तनगर

बिना पुलिस सत्यापन रह रही युवती पर लगा हज़ारो का जुरमाना,की गई कार्यवाही….

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर-मंगलवार को सिडकुल/पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेट्रोपोलिस में शिकायत मिलने पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा टीम के साथ चेकिंग की गई तो B1-7 फ्लैट में एक युवती बिना पुलिस सत्यापन के रहते पाई गई जो बाहरी राज्य यू.पी.की पाई गई ।

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा क्षेत्र में पिटकुल की 104वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, राज्य के पारेषण नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर जोर….

 

युवती का मौके पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹5000/ का जुर्माना वसूला गया और समस्त मेट्रोपोलिस में रहने वाले लोगों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाहीअमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रकरण: हाईकोर्ट ने SSP समेत पांचों सदस्यों को 3 दिसंबर को तलब किया….