उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्दुचौड़

यहाँ घर की पानी की टंकी में ब्लैक कोबरा सांप मिलने से मचा हड़कंप……

ख़बर शेयर करें -

 

 

हल्दूचौड़-हल्दूचौड़ के हरिपुर लचछी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां के एक घर के पानी की टंकी में एक सांप घुस गया। एक सांप ब्लैक कोबरा जो 3 फीट लंबा देखा गया। आपको बता दें यह घटना बुधवार की सुबह की है।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

जब पूनम शर्मा ने अपने घर के बाहर पानी की टंकी में कोबरा को देखा। तो वह भयभीत हो गई। उन्होंने फौरन वन विभाग रेस्क्यू टीम को यहां सांप होने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

जिसके बाद,वन विभाग टीम से कमल कुमार, सुरेश मनराल (रेस्क्यू सहायक) सदस्य यहां पहुंचे। उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा. रेस्क्यू किये गये ब्लैक कोबरा को बाद में कहीं जंगल में में छोड़ दिया गया।