उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

पत्नी को बेरहमी से मार डाल, दो बेटियों को लेकर फरार पति, तलाश में मुरादाबाद और आगरा पहुंची पुलिस…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में अफसाना हत्याकांड में आरोपी पति की तलाश में पुलिस आगरा में डेरा डाले हुए है। पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर से आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अफसाना हत्याकांड में आरोपी पति की तलाश में पुलिस आगरा में डेरा डाले हुए है। पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर से आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है

लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। बता दें कि, 10 अप्रैल को डहरिया स्थित नीलांचल कॉलोनी में एक मकान में रुद्रपुर सुभाषनगर निवासी अफसाना की लाश मिली थी। अफसाना अपने पति सौरभ राज और दो बेटियों के साथ रहती थी। हत्या के बाद पति बेटियों को लेकर फरार हो गया था। अफसाना के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के आरोप में सौरभ राज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….