उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम के अंतर्गत मानपुर स्थित शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 23 मेधावी छात्राओं को अमर देव प्यारी देवी डबराल स्मृति छात्रा छात्रवृत्ति और 6 छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार की धनराशि के चेक वितरित किए गए।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि सीपी डोबरियाल,

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी रोड हादसा: कॉलोनी में फंसा ट्रक, शाम तक बिजली संकट….

 

राजेंद्र जजेड़ी और प्रधानाचार्य वरुण कुमार भदोला ने सामूहिक रूप से किया। प्रधानाचार्य वरुण भदोला ने कहा कि अमर देव प्यारी देवी डबराल छात्रवृत्ति परीक्षा उनकी स्मृति में उनके स्वजनों की ओर से प्रायोजित की जाती है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्राओं को ढाई हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिससे छात्राएं अपनी पठन पाठन व अगला सामग्री खरीद सकती हैं। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  योग को जीवन का हिस्सा बनाएं: महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिलाओं-बच्चों संग किया योगाभ्यास….