उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भक्ति, सेवा और समानता का संदेश गुरुद्वारा नानकसर गजरौला में गूंजे गुरु नानक देव जी के उपदेश….

ख़बर शेयर करें -

गजरौलागुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश उत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। पवित्र समागम का आयोजन गुरुद्वारा नानकसर के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी की देखरेख में संपन्न हुआ।

रात्रिकालीन दीवान में सिख पंथ के प्रसिद्ध प्रचारक भाई अमरजीत सिंह (ग़ालिब खुर्द वाले), कथा वाचक भाई वरयाम सिंह, टाड़ी जत्था केवल सिंह मेहता तथा हजूरी रागी भाई राजेंद्र सिंह ने संगत को गुरु नानक देव जी के जीवन, उपदेशों और मानवता के संदेशों पर प्रकाश डाला। प्रचारकों ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ आज भी समाज में समानता, सेवा और सत्य के मार्ग को अपनाने की प्रेरणा देती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा भव्य आयोजन, मंडल व जिला स्तर पर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई….

समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत ने भाग लिया और पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण “वाहेगुरु” के जयकारों से गूंज उठा।

मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी ने समागम में पहुंचे संत महापुरुषों और प्रचारकों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया तथा संगत के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सनसनी: बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला युवक का शव….

समागम में बाबा करनैल सिंह, बलविंदर सिंह, हरवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, अमित सिंह, हरजिंदर सिंह, सलवंत सिंह, मंगा सिंह, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य गन्ना मंत्री मंजीत सिंह राजू ने किया बाजपुर चीनी मिल का निरीक्षण, आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली की ली जानकारी….

कार्यक्रम के अंत में गुरु का लंगर लगाया गया, जिसमें संगत ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और भाईचारे का संदेश फैलाया।