उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

वन गुज्जर समुदाय के साथ न्यायपालिका की पहल, सेला पर्व पर जागरूकता व हरियाली का संदेश….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि वरिष्ठ न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 20 जुलाई को वन गुज्जर क्षेत्र बुढ्ढा खत्ता स्थित टांडा वन रेंज रूद्रपुर-हल्द्वानी राजमार्ग में वन गुज्जर समुदाय के लोक ’’सेला पर्व’’ के उपलक्ष्य में पौधारोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित होगा

यह भी पढ़ें 👉  19 जुलाई को अमित शाह के आगमन से पहले तैयारियों की समीक्षा में जुटे अधिकारी…..

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के क्रम में मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उन्होने बताया कि 20 जुलाई को वन गुज्जर क्षेत्र बुढ्ढा खत्ता स्थित टांडा वन रेंज रूद्रपुर-हल्द्वानी राजमार्ग में वन गुज्जर समुदाय के लोक ’’सेला पर्व’’ के उपलक्ष्य में पौधारोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाये।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब कसेदगी की रोकथाम हेतु कॉम्बिंग…..