खटीमा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी.सी के आदेशानुसार ऊधमसिहनगर पुलिस की अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी करीब 15,00000/(पन्द्रह लाख रुपये) के सोने चाँदी के आभूषण व चोरी के धन से खरीदी मो0सा0 बरामद। दिनांक 18.05.2024 को वादी कैलाश चन्द्र जोशी निवासी- टेड़ाघाट, खटीमा द्वारा थाना कोतवाली खटीमा में एक तहरीर दी गयी जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली खटीमा ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरूकि तो जांच में वादी द्वारा बताया गया
की हम लोगदिनांक 15.05.2024 को वह पूरे परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिये गया था तो उसने अपने परिवार के समस्त सोने एवं चांदी के आभूषण वहीं घर में एक बक्से में रख दिये थे जब वादी दिनांक 17.05.2024 की शाम को घर वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा था और उक्त बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी कर ली गई है जिस सम्बन्ध में थाना खटीमा पर FIR NO.172/2024 अन्तर्गत धारा 380/457 IPC पंजीकृत किया गया, घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी खटीमा, प्रभारी निरीक्षक खटीमा द्वारा मय पुलिस टीम के तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के पर्यवेक्षण में उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अलग- अलग पुलिस टीमें तैयार की गयी साथ ही SOG एवं सर्विलांस टीम तथा फोरेंसिक टीमों की मदद ली गयी, जिसमें पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल से मझौला, पीलीभीत, बरेली, खटीमा आदि जगहों के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, गहन पतारसी सुरागरसी की गयी, पूर्व में चोरी में जेल गये अभियुक्तों से लगातार पूछताछ की गयी, मुखबिरान मामूर कर अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी
तो तथा अलग अलग टीमों को समय समय पर क्षेत्राधिकारी द्वारा घटना की गंभीरता को लेकर दिशा- निर्देश दिये जाते रहे इसी क्रम में दिनांक 25.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा हल्दी पुल मझोला के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वाहन स्कूटी संख्या UK06AY8903 व मो0सा0 संख्या UP25-DV-6021 में 02 महिला व 02 पुरूष क्रमशः इमरान पुत्र सफी अहमद, खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया, मो0 फैजान पुत्र वशुरुद्दीन, सिम्मी बी पत्नी मौ0 फैजान को पकड़ा गया, जिनकी जामातलाशी लेने पर कुल 154.56 ग्राम पीली धातु, तथा 801.5 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए,
उक्त बरामदगी की शिनाख्त थाना खटीमा में पंजीकृत FIR NO. 150/2024 के वादी राशिद अंसारी तथा FIR NO.172/2024 के वादी कैलाश जोशी द्वारा मौके पर आकर की गयी और बताया गया कि बरामदा आभूषण वही हैं जो उनके घर से चोरी हो गये थे। उक्त बरामदगी के आधार पर दोनों मुकदमों में धारा 411/413/414/120B/34/35 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी, तथा बरामदा आभूषणों को कब्जे पुलिस ने लिया गया एवं चारों अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह लोग गिरोह के रूप में काम करते हैं,
जिसमें असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया पुत्र लतीफ अहमद तथा अकील पुत्र मुन्ने चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये आभूषणों को थोड़ा थोड़ा करके हम चारों में बांट देते हैं, फिर हम लोग उस सामान को खटीमा से दूरस्थ स्थानों में बेचकर उनसे अर्जित धन को अशरफ व अकील को दे देते हैं, उसमें से वह लोग हमें हमारा हिस्सा दे देते हैं। पकड़े गये अभियुक्त इमरान ने बताया कि अशरफ और अकील चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये मेरी स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं, टेड़ाघाट में चोरी करने के दिन भी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया और अकील ने मेरी इसी स्कूटी संख्या UK06AY8903 का इस्तेमाल किया था,
मोटर साईकल अपाचे रंग काला संख्या UP25DV6021 के बारे में मो0सा0 चला रहे फैजान द्वारा बताया गया कि अकील द्वारा टेड़ाघाट में जो चोरी की थी उसमें से कुछ जेवर बेचकर उसने यह मो0सा0 बरेली से खरीदी है MODUS OPERANDI— अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह के रूप में थाना क्षेत्रान्तर्गत व बाहरी राज्यों में दुपहिया वाहनों को लेकर रैकी के लिए निकलते हैं तथा बन्द घरों को चिन्हित कर उनमें लगो तालों को आलानकब से तोड़कर घरों में रखे नगदी व जेवरात चोरी करते हैं
जिसमें मुख्य रूप से अशरफ उर्फ कालिया व अकील बन्द घरों से चोरी करते हैं व प्राप्त जेवरात को बेचने के लिए इमरान, खुशबू , फैजान और सिम्मी को देते हैं तथा स्वयं अपने घरों को छोड़कर फरार हो जाते हैं। इसके बाद इमरान, खुशबू, फैजान व सिम्मी उक्त चोरी के आभूषणों को थोड़ी थोड़ी मात्रा में खटीमा शहर से दूरस्थ स्थानों में ले जाकर बेचते हैं और प्राप्त धनराशि को अशरफ व अकील को देते हैं जिसमें से अशरफ व अकील इनको इनका हिस्सा देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-इमरान पुत्र सफी अहमद निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा उम्र 30 वर्ष
2-खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा उम्र 30 वर्ष
3-मो0 फैजान पुत्र वशुरुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उम्र 24 वर्ष
4-सिम्मी बी पत्नी मौ0 फैजान निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उम्र 23 वर्ष (अकील की पूर्व पत्नी)
प्रकाश में आये अभियुक्तगणः-
1-असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया पुत्र मो0लतीफ अहमद नि० ग्राम सिरोली कलां थाना पुलभट्टा जिलाउ0सि0नगर हाल निवासी वार्ड न0-02 ईदगाह रोड खटीमा थाना खटीमा उधमसिंहनगर
2- अकील पुत्र मुन्ने
निवासी वार्ड न0 5 इस्लामनगर थाना खटीमा, जनपद- उधमसिंहनगर
बरामदगी—
कुल अनुमानित मूल्य 15,00,000/- (15 लाख)रूपये
1-154.56 ग्राम पीलीधातु व 801.15 ग्राम सफेद धातु के आभूषण
2- 01 अदद घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी UK06AY8903
3- 01 अदद चोरी के माल को बेचकर अर्जित किये गये धन से खरीदी गयी एक मो0सा0 अपाची नंबर UP25DV6021
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1-अभियुक्ता खुशबू पत्नी अशरफ निवासी इस्लामनगर नई बस्ती वार्ड नं.02 खटीमा कोतवाली खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी वार्ड न0-02 ईदगाह रोड खटीमा थाना खटीमा उधमसिंहनगर
1-FIR NO -114//2023 धारा 457/380/411.आईपीसी चालानी थाना खटीमा
2-FIR NO-150/24 धारा- 380/411/413/414/120B/34/35 IPC
3-FIRNO-172/24 धारा 457/380/411/413/414/457/120B/34/35 IPC
2-अभियुक्ता सिम्मी पत्नी अकील निवासी इस्लामनगर नई बस्ती वार्ड नं.02 खटीमा कोतवाली खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर
1-FIR NO -344//2021 धारा 457/380/411/120 बी आईपीसी चालानी थाना कोतवाली पीलीभीत उ0प्र0
2-FIR NO-150/24 धारा- 380/411/413/414/120B/34/35 IPC
3-FIRNO-172/24 धारा 457/380/411/413/414/457/120B/34/35 IPC