उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

सिद्धबली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग (KVPL 2023) का पहला सेमीफाइनल…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार महादेव क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट महासंग्राम कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग (KVPL 2023) का पहला सेमीफाइनल शिबू नगर नाइट राइडर्स और  सिद्धबली क्रिकेट क्लब  के मध्य खेला गया आज मुकाबला का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया आयोजन कमेटी सदस्यों द्वारा माननीय जिलाअध्यक्ष जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया आज   शिबू नगर नाइट राइडर्स  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

 

सिद्ध बली क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 150 रनो का लक्ष्य निर्धारित किया  जिसमे रोहित सतीजा ने तूफानी पारी खेलते हुए 44 रन बनाए और जवाब में लालपुर की टीम मात्र 116 रनो में ढेर हो गई गोविंद नगर की तरफ से नीरज ने सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिए और उन्हे मैन आफ द मैच से नवाजा गया दूसरा मैच मालिनी ब्रेवहेट और सिधबली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मालिनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 147 रनो का लक्ष्य रखा जिसको सिद्धबली की टीम ने बहुत ही आराम से 6 विकेट के नुकसान पे 17 ओवर में ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रकरण: हाईकोर्ट ने SSP समेत पांचों सदस्यों को 3 दिसंबर को तलब किया….

 

सिधबली की तरफ से सिद्धांत ने 49 रनो का योगदान दिया और गिरीश भट्ट ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच से नवाजा गया। मैच का आंखों देखा हाल अभिषेक उप्रेती और प्रवीण थापा जी द्वारा सुनाया गया।KVPL आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत, सचिव प्रेम सिंह नेगी, हितेश , रॉबिन, निहाल और नवनीत के साथ साथ खेल प्रेमी शामिल रहे।