रुद्रपुर – उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप–2025 का शुभारंभ सोमवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह धानक और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी संचार करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आज खेल युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, जिनसे वे न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि अपने भविष्य को भी नई दिशा दे सकते हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल भावना और अनुशासन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ भी दीं।

इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह और जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना और एकजुटता है।
राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 11 और 12 दिसंबर को किया जा रहा है, जबकि पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 13 और 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि महिला वर्ग में राज्य के 10 जिलों — अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें करीब 130 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम में महासचिव उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन दिवेश पांडे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत, कोच, रेफरी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

